Motihari:Motihari: मोतिहारी. बिहार विधानसभा के सफल संचालन को लेकर जिला के सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया. समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरव जोरवाल की अध्यक्षता में जिला के सभी 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एवं उनके नोडल पदाधिकारी को शनिवार को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान सर्वप्रथम ई वी एम/विविपैट के संचालन की जानकारी दी गई एवं उसका हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी कराया गया. डीएम ने अपने सामने ही ईवीएम के कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपैट का संयोजन कराया. ईवीएम को ऑन एवं ऑफ करने, उसमें बैटरी बदलने की जानकारी के साथ-साथ उसके डिस्प्ले सेक्शन, रिजल्ट सेक्शन की भी जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के दौरान मॉक पोल की भी जानकारी देते हुए मॉक पोल कराया गया. इसके पश्चात सभी निर्वाची पदाधिकारी को सामग्री से संबंधित जानकारी दी गई जिसमें स्टेट्यूटरी एवं नॉन स्टेट्यूटरी पैकेट एवं प्रपत्र की जानकारी दी गई एवं उसके संधारण की विधि बताई गई. डीएम ने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर की तैयारी कर लेंगे एवं मतगणना केंद्र का भ्रमण कर चल रही तैयारी से संबंधित प्रतिवेदन देंगे. इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी के लिए बनाए गए विशेष सेल में प्रतिनियुक्ति सभी कंप्यूटर ऑपरेटर को इनकोर, इटीपीजीएस एवं सी विजिल से संबंधित जानकारी दी गई. इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त, सौरव सूमन यादव,उप विकास आयुक्त डा. प्रदीप कुमार, जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीसीएलआर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

