Motihari: चिरैया. प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के तीन छात्रों ने जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, दो रजत सहित छह पदक जीतकर विद्यालय और प्रखंड का नाम रोशन किया है. अंडर-19 वर्ग में बारहवीं कक्षा के छात्र ओमवीर कुमार ने 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता. जबकि कक्षा ग्यारहवीं के छात्र विजेश कुमार ने 1500 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक तथा 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक व 4 गुणा 400 मीटर की रिले दौड़ में द्वितीय स्थान लाकर रजत पदक जीता. वही इसी वर्ग में सन्नी कुमार ने 4 गुणा 400 मीटर की रिले दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक तथा 4 गुणा 100 में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इन छात्रों में ओमवीर कुमार जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता अब वे राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार हैं. शिक्षक आर.के रवि ने तीनों बच्चों सहित उनके माता-पिता को बधाई दी. प्रभारी प्रधानाध्यापक प्यारे सतीश कुमार सिंह ने कहा कि खेलकूद से हमारा शारीरिक मानसिक विकास तो होता ही है साथ ही बच्चे व्यवहार कुशल भी बनते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

