मोतिहारी . थाने में पदास्थापित पुलिस पदाधिकारी रात्रि ड्यूटी ठीक से कर रहे है या नही, इसकी जांच लगातार हो रही है. बावजूद पुलिस कुछ पदाधिकारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे. ड्यूटी के बजाय कमरे में खर्राटा भर रहे है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोमवार की रात एसडीपीओ व इंस्पेक्टरों को अपने इलाके के थाने का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया. निरीक्षण में जयबजरंग थाने में ओडी ऑफिसर दारोगा राजीव कुमार ड्यूटी से गायब थे. खोजबीन करने पर पता चला कि वह अपने कमरे में सो रहे है. वहीं गश्ती पदाधिकारी जमादार अली असरफ भी ड्यूटी से नदारत मिले. औचक निरीक्षण केसरिया सर्किल इंस्पेक्टर नीरज पासवान ने किया.उन्होंने ओडी ऑफिसर व गश्ती पदाधिकारी के विरुद्ध एसपी को रिपोर्ट की,उसके बाद एसपी ने दोनों पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया.वहीं दूसरी कार्रवाई केसरिया बिजधरी के ओडी ऑफिसर जमादार दीनदयाल दास पर हुई है. ड्यूटी से गायब रहने के आरोप में उन्हें भी निलंबित किया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि तीनों पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड करने के साथ एक सप्ताह के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने कहा कि ओडी व गश्ती में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. गश्ती पदाधिकारी को वाहन जांच करना है. वाहन पंजी में संधारण या एचएचडी का इस्तेमाल करना है. ओडी पदाधिकारी वायरलेस ऑन रखेंगे. थाने पर अगर कोई नहीं आता है कि उस परिस्थिति में केस डायरी लिखना है. सरकार ड्यूटी छोड़ खर्राटा भरने के लिए वेतन नहीं दे रही. इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

