Motihari: रक्सौल . नेपाल के वीरगंज महानगरपालिका ने नववर्ष के उपलक्ष्य में आदर्शनगर स्थित पुराने बस पार्क क्षेत्र में आज से तीन दिवसीय ‘रात्रि बाजार मेला’ की शुरुआत की है. वीरगंज महानगरपालिका प्रमुख राजेशमान सिंह ने बताया कि रात्रि बाजार का उद्देश्य स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देना और नए साल का उत्सव और भी उत्साहपूर्ण बनाना है. वहीं रात्रि बाजार के सह-आयोजक ग्रीन सिटी सामुदायिक सेवा केंद्र के अध्यक्ष जयप्रकाश खेतान ने बताया कि मेले की पूरी तैयारी हो चुकी है और अब तक 100 स्टॉल बुक हो चुके हैं. मेले में खाने-पीने के आइटम, कपड़े, बर्तन, कॉस्मेटिक, हस्तशिल्प, चश्मे, चप्पल, घरेलू उत्पाद आदि के स्टॉल होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम, टैटू और मेहंदी, फुट मसाज, फोटोग्राफी और सेल्फी स्पॉट जैसे आकर्षण युवाओं से लेकर परिवारों तक सभी आयु वर्ग को आकर्षित करेंगे. मेला को सफल बनाने के लिए संस्थाएं ग्रीन सिटी सेवा केंद्र, नेपाली युवा उद्यमी मंच, वीरगंज साइक्लिंग क्लब, ओमेन्स क्रिएशन आदि संस्थाएं अपनी सहयोग दे रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

