Motihari: मोतिहारी. तीन दिवसीय किसान उन्नति मेला का आयोजन आगामी 17, 18 व 19 सितंबर को पीपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस किसान उन्नति मेला में सब्जी, फल, फुल, सुूगंधित एवं औषधिय पौधों का प्रदर्शनी लगाया जायेगा. बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी सहायक उद्यान पदाधिकारी विकास कुमार ने देते हुए बताया कि किसान उन्नति मेला में सब्जी, फल, फूल, सुगंधित एवं औषधिय पौधों का प्रदर्शनी लगाया जायेगा. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि किसान उन्नति मेला कृषि आधारित उत्सव है, जिसका उद्देश्य किसानों को आधुनिक एवं पारंपरित कृषि तकनिकों का संगम दिखाना है, जिससे किसानों में प्रतिसर्धा जागृत हो और बेहतर परिणाम मिल सके. कहा कि इस उन्नति मेला में शामिल होने के लिए बिहार के किसानों को आमंत्रित किया गया है, ताकि वह अपना बेहतर प्रदर्शन कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

