मोतिहारी . पहाड़पुर थाने के एराजी टिकुलिया गांव में हिमांशु सिंह पर चाकू से जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी के पास से देसी पिस्टल बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपितों में राजकररिया के सुंदर यादव, विपिन महतो व सुन्दरम कुमार शामिल है. अरेराज डीएसपी रवि कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एराजी टिकुलिया गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हिमांशु को चाकूमार जख्मी कर दिया गया. ग्रामीणों ने एक आरोपी सुंदर यादव को पकड़ लिया. उसकी बाइक में आग लगा दी. सुंदर को ग्रामीणों ने देसी पिस्टल के साथ पुलिस को सौंपा था. उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर चाकूबाजी में शामिल दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिकी के आधार पर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में डीएसपी के साथ पहाड़पुर थानाध्यक्ष अजय कुमार, दारोगा अमित कुमार, सोनू कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

