19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बाबा साहेब का अपमान करने वाले दे रहे संविधान की दुहाई: कृष्णनंदन

एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को मधुबन सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में हुआ. अध्यक्षता जदयू की जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने की .

Motihari: मधुबन. एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को मधुबन सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में हुआ. अध्यक्षता जदयू की जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने की .संचालन भाजपा नेता नीतीश सर्राफ ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, विधायक प्रमोद कुमार,विधायक राणा रणधीर, पूर्व एमएलसी सतीश कुमार आदि ने द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया. गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन ने राहुल गांधी को किसी अनुभवी व्यक्ति से राजनीति सीखने की सलाह दी. कहा कि राहुल गांधी व तेजस्वी यादव संविधान का संकट बता रहे हैं. बाबा साहेब का नाम ले रहे हैं. उन्हें कांग्रेस के शासनकाल को याद करना चाहिए. बाबा साहेब को नेहरू जी ने लोकसभा चुनाव नहीं जीतने दिया. 1975 में इंदिरा गांधी देश में आपातकाल लगाकर संविधान को कुचला. चुनी हुई सरकारों को अपदस्थ कर किया. मंत्री ने कहा कि बिहार को नीतीश कुमार व देश में नरेंद्र मोदी ने विकास की रफ्तार बढ़ाया है.विधायक राणा रणधीर सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार की उन्नति हो रहा है.10 लाख लोगों को रोजगार का वादा करने वाली एनडीए की सरकार 12 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है.आने वाले समय में 50 लाख नौकरियां व 1 करोड़ लोगों सरकार रोजगार देगी. सम्मेलन को बाजपट्टी की विधायका डॉ. रंजू गीता,राज्य मछुआरा आयोग के अध्यक्ष ललन सहनी,रालोसपा नेत्री रेखा गुप्ता, विजय विकास, विजय यादव, आकाश गुप्ता, कमालुद्दीन, नगीना सिंह, चंचल पासवान, शंभू सिंह, लालबाबू पासवान,किशोरी बैठा आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel