Motihari: मधुबन . गड़हिया बाजार थाना क्षेत्र के मानिकपुर से सिरौली गांव के बीच 20 पोल का तार रविवार की रात चोरों ने काट लिया है.जिससे बिजली विभाग को करीब 1 लाख 20 हजार का नुकसान हुआ है. बिजली की तार चोरी की वारदात से 3 हजार परिवार अंधेरे में रहने को विवश है.घटना की सूचना मिलने के बाद तेतरिया जेई के द्वारा गड़हिया बाजार थाने इसकी सूचना दी गयी है.घटना की सूचना पर गड़हिया बाजार पुलिस के द्वारा घटनास्थल का भौतिक सत्यापन कर घटना की जानकारी ली गयी है. घटना के बाद मानिकपुर गांव के तीन ट्रांसफार्मर व सिरौली गांव कृषि फीडर के दो ट्रांसफार्मर बंद हो गया है.घटना से मानिकपुर गांव में करीब 3 हजार परिवार अंधेरे में 24 घंटे से रहने को विवश है. वहीं सिरौली गांव में कृषि फीडर बंद होने से कृषि कार्य प्रभावित हो गयी है.बिजली के ट्रांसफार्मर व तार की चोरी पुलिस व बिजली के लिये चुनौती बन चुकी है.पूरी घटना को बिना एक्सपर्ट के सहयोग के अंजाम नहीं दिया जा सकता है.घटना को लेकर तेतरिया जेई के द्वारा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है.गड़हिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामले जांच कराई गयी है.मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

