मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिला के वरिष्ठ सहाफी, शायर व कथाकार ओजैर अंजुम द्वारा लिखित कहानी वतन की खुशबू का प्रसारण आकाशवाणी पटना से 5 जून को होगा.रिकॉर्डिंग के बाद आकाशवाणी प्रशासन ने सुबह 9.10 बजे अपने उर्दू कार्यक्रम में प्रसारित करने का फैसला लिया है.दो राज पूर्व आकाशवाणी पटना ने अपने स्टूडियों में उनके द्वारा लिखित कहानी की रिकॉडिंग की थी.कहानी वतन की खुशबू में सामाजिक मूल्यों और नैतिक जुड़ाव की भावनाओं को काफी सलीके से दर्शाया गया है.श्री अंजुम की दो किताबें “आदमी की बस्ती में और अंजाम प्रकाशित हो चुकी है. जबकि तीसरी किताब भी बहुत जल्द सामने होगी. आकाशवाणी पटना से अब तक सौ से अधिक कहानियां प्रसारित हो चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है