9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : सुबह से ही यूरिया के लिए लोगों की लग रही लंबी कतार

अनुमंडल क्षेत्र में यूरिया खाद की भारी किल्लत से अन्नदाता बेहाल हैं. वहीं कालाबाजारी करने वाले निहाल हो रहे हैं.

Motihari : चकिया. अनुमंडल क्षेत्र में यूरिया खाद की भारी किल्लत से अन्नदाता बेहाल हैं. वहीं कालाबाजारी करने वाले निहाल हो रहे हैं. आलम यह है कि दुकानदार आवंटन कम होने का बहाना बनाकर किसानों को खाद देने से इनकार कर रहे हैं, जिसका धान और मक्के की फसल पर प्रतिकूल असर पड़ने का खतरा मंडराने लगा है. नगर परिषद क्षेत्र स्थित व्यापार मंडल में शनिवार को भी यूरिया के लिए सुबह से लंबी कतार देखी गयी. शुक्रवार को नंबर लगाने वाले किसानों को शनिवार यूरिया की आपूर्ति की गयी. विक्रय सहायक अवनीश कुमार ने बताया कि कुल 1000 पैकेट का आवंटन मिला था, जिसमे शुक्रवार को 399 पैकेट वितरण किया गया शेष बांटा जा रहा है. उन्होंने अगले आवंटन के बारे में पूछने पर अनभिज्ञता जताई. बताते चले कि सरकारी दर 266.50 रुपये प्रति पैकेट होने के बावजूद किसानों को 450-500 रुपये में यूरिया खरीदना पड़ रहा है. उस पर भी दुकानदार यूरिया के साथ कीटनाशक लेने की शर्त पर ही यूरिया देने की बात कहते हैं. किसानों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel