मोतिहारी . शहर के राजाबाजार पूर्वी गोपालपुर मोहल्ला में वायू सेना के कर्मी उज्जवल सहाय के घर का ताला तोड़ चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने उनके घर से नकद व आभूषण सहित करीब साढे तीन लाख की सम्पत्ति गायब कर दी. घटना के समय उज्जवल सहित उनके माता-पिता बाहर गये थे. पड़ोसियों ने घटना की सूचना फोन कर दी. उन्होंने चांदमारी चिलवनिया मोहल्ला के रहने वाले ससुर आलोक श्रीवास्तव को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद आलोक ने गोपालपुर पहुंच पुलिस को घटना से अवगत कराया. नगर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. घटना को लेकर आलोक ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके दमाद के घर से करीब दो लाख का आभूषण, 60 हजार कैश व करीब 70 हजार का किमती इलेक्ट्रॉनिक्स समान, पितल का बर्तन व कपड़ा चोरी हुई है. नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

