ePaper

Motihari: दारोगा की तैयारी कर रहे युवक ने पंखे से लटक कर दी जान

21 Jan, 2026 9:31 pm
विज्ञापन
Motihari: दारोगा की तैयारी कर रहे युवक ने पंखे से लटक कर दी जान

शहर के वार्ड नंबर नौ आश्रम रोड में बुधवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

विज्ञापन

Motihari: रक्सौल.शहर के वार्ड नंबर नौ आश्रम रोड में बुधवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह दारोगा भर्ती की तैयारी कर रहा था. उसकी पहचान रक्सौल के वार्ड नंबर नौ निवासी परमेश्वर प्रसाद गुप्ता के पुत्र अजय कुमार के रूप में की गयी है. अजय के पिता सशस्त्र सीमा बल में कार्यरत हैं. वर्तमान में उनकी पोस्टिंग असम से गुवाहटी में है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अजय की मां मुन्नी देवी भी एक माह पहले पति परमेश्वर गुप्ता के पास गुवाहटी गई थी. बुधवार को घर पर अजय और उसका छोटा भाई ही थे.

खिड़की से देखा, तो पंखे से झूल रहा था शव

अजय के चाचा ने बताया कि बुधवार को सुबह जब अजय के कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला, तो परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा. अजय का शव पंखे से लटका हुआ था. यह देख छोटे भाई ने शोर मचाया. इसके बाद आसपास के लोग जमा हुए. पुलिस को सूचना दी गई. बताया गया है कि अजय के पिता गुवाहाटी में तैनात हैं. उसकी मां भी एक माह पहले गुवाहाटी गई थी.

परीक्षा देकर लौटा भाई, तो घर में पसरा था मातम

उसके छोटे भाई ने बताया कि मंगलवार को उसकी स्नातक की परीक्षा थी. जब वह परीक्षा देकर घर लौटा और बुधवार को सुबह यह मंजर देखा, तो उसके होश उड़ गए. परिजनों के अनुसार, अजय पढ़ाई में बहुत मेधावी था. अधिकतर समय घर पर ही रहकर तैयारी करता था. वह बाहरी लोगों से कम ही घुलता-मिलता था.

सुसाइड की वजह प्रेम प्रसंग तो नहीं?

शुरुआती जांच और मोबाइल खंगालने के बाद छोटे भाई ने अंदेशा जताया है कि अजय प्रेम प्रसंग के चलते तनाव में था. मोबाइल रिकॉर्ड्स से किसी लड़की के साथ बातचीत के संकेत मिले हैं. इसे आत्महत्या की वजह मानी जा रही है.

एफएसएल की टीम कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही रक्सौल थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता और बारीकी से जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच सही ढंग से हो, इसके लिए एफएसएल टीम को भी सूचना दी गयी है. अजय के परिवार के लोगों से मिले आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SATENDRA PRASAD SAT

लेखक के बारे में

By SATENDRA PRASAD SAT

SATENDRA PRASAD SAT is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें