9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: गांव में 20 से 22 घंटे मिल रही बिजली : राणा रणधीर

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 125 यूनिट बिजली फ्री किये जाने मंगलवार को वर्चुअल मोड में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Motihari: मधुबन. मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 125 यूनिट बिजली फ्री किये जाने मंगलवार को वर्चुअल मोड में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मधुबन उच्च विद्यालय,कौलेश्वरी बाजार,झगरूआ मठ स्कूल, बंजरिया, फेनहारा स्थित हाजी फरजंद हाईस्कूल, मड़पा मोहन व तेतरिया हाईस्कूल व नरहां पानापुर में संवाद कार्यक्रम में काफी संख्या उपभोक्ता,जनप्रतिनिधि व बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए. संवाद कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने तय कर दिया है कि राज्य के सभी उपभोक्ताओं कौन 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगा. उच्च विद्यालय में आयोजित संवाद कार्यक्रम के उपरांत विधायक राणा रणधीर सिंह ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में मात्र 750 मेगावाट बिजली पैदा होता था.जबकि अब 85 सौ मेगावाट उत्पादन हो रहा है.पहले पटना में 6 से 7 घंटे बिजली मिलती थी.नीतीश कुमार की सरकार में गांव में भी 20 से 22 घंटे बिजली मिल रही है. विधायक ने उपस्थित उपभोक्ताओं से सौर ऊर्जा सिस्टम लगवाने का आह्वान किया.मौके पर सहायक अभियंता विकास कुमार,बीडीओ रजनीश कुमार,थानाध्यक्ष संजीव मौआर,जेई संजय कुमार, वैद्यनाथ प्रसाद, सिकिंदर यादव, डॉ अविनाश कुमार, चंचल पासवान, गौरव कुमार, चंद्रिका प्रसाद सिंहआदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel