9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: छठे दिन भी कर्मचारियों की जारी रही हड़ताल

पुरानी पेंशन लागू करने सहित अपनी दस सूत्री मांगों को ले जारी कर्मचारियों की हड़ताल गुरुवार को छठे दिन भी जारी रही.

Motihari: मोतिहारी. पुरानी पेंशन लागू करने सहित अपनी दस सूत्री मांगों को ले जारी कर्मचारियों की हड़ताल गुरुवार को छठे दिन भी जारी रही. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) के आह्वान पर कर्मचारी धरना पर डटे रहे और सरकार पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते रहे. हड़ताल के कारण प्रखंड,अंचल,अनुमंडल व समाहरणालय सहित सभी विभागों का कार्य प्रभावित रहा. एनएमओपीएस बिहार के संगठन सचिव ख्वाजा अतिदुर्रहमान ने कहा कि कर्मचारियों की सभी मांगे जायज है और जबतक ये मांगी पूरी नहीं होगी तबतक आंदोलन जारी रहेगा.इस दौरान व्यवहार न्यायलय के कर्मचारी संगठन के ओर से अपना नैतिक समर्थन दिया गया.जिलाध्यक्ष राजप्रकाश जी ने कहा कि अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों की मांगे हर हाल में सरकार को माननी होगी. मौके पर एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी,शम्स तबरेज,दीपक कुमार,श्याम सुन्दर कुलर,विनय कुमार पाण्डेय, ओमप्रकाश कुमार अम्बेडकर, मंजूर आलम,अनिल प्रसाद, नरेन्द्र कुमार सिंह आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर आदित्य कुमार,वीर भूषण कुमार,वैद्यनाथ राम,जितेन्द्र राम,मुकेश बैठा,विक्रान्त कौशिक,अंबर रेजा,रोहित कुमार,अभिषेक कुमार,संजय राय,त्रिभुवन प्रसाद,चितरंजन कुमार,आनंद कुमार, दिपक कुमार,सुबोध कुमार मिश्र,राजा शिवी कुमार,प्रभात कुमार, प्रमोद कुमार,नन्द किशोर सिंह, मनीष कुमार, मनोरंजन कुमार राजीव कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार सिंह व ब्बलू पासवान आदि कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel