Motihari: मधुबन. लूटकांड में फरार शातिर बदमाश प्रिंस सहनी को एसटीएफ व पुलिस की टीम गिरफ्तार कर लिया है. प्रिंस जेल में बंद शातिर मौजेलाल सहनी का पुत्र है.प्रिंस सहनी थाना क्षेत्र के रोहुआमान गांव का रहने वाला है. प्रिंस के निशानदेही पर पुलिस द्वारा उसके घर से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.जिसने पूछताछ में कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.3 जनवरी 2025 को राजेपुर के मधुआहांवृत पेट्रोल पम्प से 28 हजार की लूट में फरार था.जिसको लेकर राजेपुर थाना में कांड 4/25 दर्ज है.16 मई को तेतरिया में गैस एजेंसी के पास मधुबन ग्रामीण बैंक को लूटने की योजना बनाने के दौरान प्रिंस भागने में कामयाब रहा था.इसके पास साथी पकड़े गये थे.प्रिंस के विरुद्ध मधुबन थाना में कांड संख्या 35/20, 272/18, राजेपुर थाना में 91/23 में शामिल रहा है.उक्त मामले में पुलिस आरोप पत्र समर्पित है.वही चकिया थाना कांड संख्या 340/20 में अप्राथमिकी अभियुक्त हैं.प्रिंस इसी वर्ष शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाने में लूट की वारदात में शामिल हुआ था.पुलिस प्रिंस के अपराधिक कुंडली खंगालने में जुट गयी है.जो मोतिहारी व शिवहर पुलिस का सिरदर्द बन चुका था.छापेमारी में थानाध्यक्ष संजीव मौआर, राजेपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ, राजेपुर के अपर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार उपाध्याय, पीएसआई चंदन कुमार समेत शशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

