21 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट रामायण मंदिर के लिए सहस्त्रलिंगम शिवलिंग 15 जनवरी को पहुंचेगा कैथवलिया

.अयोध्या–जनकपुर राम जानकी पथ स्थित कैथवलिया राजपुर में बनने वाले विराट रामायण मंदिर में ऐतिहासिक और अद्भुत शिवलिंग के आगमन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

सुबोध कुमार, कल्याणपुर.अयोध्या–जनकपुर राम जानकी पथ स्थित कैथवलिया राजपुर में बनने वाले विराट रामायण मंदिर में ऐतिहासिक और अद्भुत शिवलिंग के आगमन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मंदिर परिसर में 210 टन वजनी विशाल सहस्त्रलिंगम शिवलिंग 15 जनवरी को पहुंच जाएगा. यह शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम से विशेष रूप से तैयार किए गए 96 चक्के वाले ट्रक के माध्यम से कैथवलिया (पूर्वी चंपारण) लाया जा रहा है. इस भव्य शिवलिंग को तैयार करने में कारीगरों ने चार वर्षों तक अथक परिश्रम किया है. यह शिवलिंग एक ही ग्रेनाइट पत्थर से तराशा गया है. उस पर लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत आयी है. शिवलिंग की कुल लंबाई 33 फुट और मोटाई भी 33 फुट है. इसमें से 15 फुट अरका में रहेगा. 18 फुट भाग भक्तों के दर्शन के लिए उपलब्ध होगा. विशेष बात यह है कि इस विशाल शिवलिंग में एक हजार छोटे-छोटे शिवलिंग भी उकेरे गए हैं. जो इसे और अद्वितीय बना रहे हैं. शिवलिंग का मार्ग महाबलीपुरम से हैदराबाद, नागपुर, जबलपुर, रीवा, मिर्जापुर, गोपालगंज और केसरिया होते हुए कैथवलिया राजपुर निर्धारित किया गया है. मंदिर के इंजीनियर नंद कुमार सिंह ने बताया कि शिवलिंग वर्तमान में बिहार में प्रवेश कर गया है. 15 जनवरी तक मंदिर परिसर में पहुंच जाएगा. खरमास बाद शिवलिंग की स्थापना हो जाएगी. इसके आगमन को लेकर क्षेत्र में भक्तों में भारी उत्साह और श्रद्धा का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel