केसरिया. दीपावली का पर्व नजदीक आते ही केसरिया सहित आसपास के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. हर ओर दीपोत्सव की रौनक देखने को मिल रही है. नगर के मुख्य बाजारों में मिट्टी के दीयों, झालरों, सजावटी सामग्रियों और उपहारों की दुकानों ने पूरे माहौल को उत्सवी बना दिया है. दुकानदारों ने तरह-तरह के आकर्षक डिजाइन वाले दीए और सजावट की वस्तुएं सजा रखी हैं, जिन्हें खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.मिट्टी के दीए बेचने वाले कारीगर बताते हैं कि इस बार ग्राहकों की अच्छी मांग है. लोग पारंपरिक मिट्टी के दीयों से अपने घरों को सजाने के प्रति उत्साहित हैं. बाजारों में विभिन्न आकार और डिजाइनों के दीए उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत एक रुपये से लेकर पचास रुपये तक है.पर्यावरणविद अमरेन्द्र कुमार दीपक ने लोगों से अपील की है कि दीपावली के अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि त्योहार को खुशी और प्रकाश के रूप में मनाएं, लेकिन पटाखे नहीं फोड़ें, क्योंकि इससे वायु और ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है. सेवानिवृत्त प्रचार्य रूपम मिश्रा ने लोगों से आग्रह किया कि मिट्टी के दीयों से घरों को रोशन कर प्रकृति संरक्षण में अपना योगदान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

