Motihari: कोटवा. प्रखंड क्षेत्र भोपतपुर उत्तरी पंचयात के पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति सदस्यों के निर्वाचन को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है. निर्वाचन पदाधिकारी चिरंजीवी पाण्डेय द्वारा जारी आम सूचना के अनुसार समिति में कुल 12 पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा. इसमें एक पद अध्यक्ष का तथा 11 पद प्रबंध समिति सदस्यों के होंगे. अध्यक्ष पद अनारक्षित रहेगा, जबकि प्रबंध समिति के सदस्यों में महिला एवं विभिन्न आरक्षित कोटियों के लिए सीटें निर्धारित की गई हैं. निर्वाचन कार्यक्रम के तहत नामांकन पत्र 2 एवं 3 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक प्रखंड कार्यालय कोटवा में दाखिल किए जाने हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को तीन सदस्यों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए,नामांकन पत्रों की जांच 5 एवं 6 जनवरी को होगी. वहीं अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 8 जनवरी निर्धारित की गई है. इसके बाद चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा. यदि निर्वाचन निर्विरोध नहीं होता है, तो मतदान 17 जनवरी को सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

