Motihari: पताही . पचपकरी थाना क्षेत्र के लहसनिया गांव के अनिल साह के घर से पुलिस एक विवाहिता का संदिग्ध हालत में शव बरामद की है. शव लहसनिया गांव के अनिल साह की पत्नी रानी कुमारी की है. रानी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत की सूचना मिलते ही पचपकरी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी लहसनिया पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है..रानी की शादी वर्ष 2021 में लहसनिया गांव के महादेव साह के पुत्र अनिल कुमार से हुआ था. मृत विवाहिता के भाई राकेश कुमार ने बहन रानी कुमारी का दहेज के लिये बहनोई अनिल कुमार एवं उसके परिवार के लोगो पर हत्या कर देने का आरोप लगाया है.उसने बताया बहनोई अनिल कुमार का पचपकरी में संचालित आर्केस्ट्रा के नर्तनी के साथ पिछले एक वर्ष से चक्कर था. उससे शादी की बात भी बताया जा रहा है . बहनोई द्वारा जिसको लेकर मेरी बहन के साथ गलत वर्ताव करता था.और बहन को मायके से एक लाख रुपये एवं मोटरसाइकिल लाने का दबाब बनाता था . जिसको लेकर मेरी बहन ने महिला थाना मोतिहारी में आवेदन दिया था . महिला थाना द्वारा 25 दिसंबर 2025 को बहनोई अनिल कुमार एवं बहन के बीच लिखित में समझौता हुआ पचपकरी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि लहसनिया गांव के अनिल साह के घर से उसकी पत्नी रानी का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है . एसएफएल टीम द्वारा जांच किया गया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर करवाई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

