14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रविवार से शुरू हो रहा इस्लामिक कैलेंडर का पवित्र महीना रमजान

मुबारक हो माहे रमजान आया,माहे रमजान आया... इस्लामी कैलेंडर का सबसे पवित्र महीना रमजान रविवार से शुरू हो रहा है.

मोतिहारी.मुबारक हो माहे रमजान आया,माहे रमजान आया… इस्लामी कैलेंडर का सबसे पवित्र महीना रमजान रविवार से शुरू हो रहा है. इस महीने की आमद का इस्तेकबाल यानी स्वागत काफी उत्साह के साथ जिले के मुस्लिम मुस्लिम धर्मावलंबी कर रहे हैं. सेहरी व इफ्तार के सामग्रियों की जगह-जगह दुकानें सजी है और लोग खरीदारी कर रहे हैं. शहर के जामा मस्जिद इलाका पूरी तरह से गुलजार है. इफ्तार व सेहरी के लिए टाइमलाइन भी जारी कर दिया गया है. रोजेदार पूरे दिन रोजा रखेंगे और निर्धारित समय पर इफ्तार व सेहरी करेंगे. शनिवार को चांद देखने के साथ तरावीह की नमाज शुरू हो जाएगी और इबादत का सिलसिला जारी हो जाएगी. पूरे एक माह तक अकीदतमंद रोजा रखेंगे और खुदा की इबादत करेंगे. कुरान शरीफ की तिलावत होगी और सभी अरकान पूरे किये जाएंगे.

इफ्तार व सेहरी का समय-तारीख- सेहरी- इफ्तार2 मार्च- -4-58 एएम 5.51 पीएम3 मार्च- -4-56 एएम 5.52 पीएम4 मार्च- -4-56 एएम 5.52 पीएम5 मार्च- -4-54 एएम 5.53 पीएम6 मार्च- -4-54 एएम 5.53 पीएम7 मार्च- -4-52 एएम 5.55 पीएम8 मार्च- -4-52 एएम 5.55 पीएम9 मार्च- -4-50 एएम 5.56 पीएम10 मार्च- -4-50 एएम 5.56 पीएम11 मार्च- -4-48 एएम 5.57 पीएम12 मार्च- -4-48 एएम 5.57 पीएम13 मार्च- -4-45 एएम 5.58 पीएम14 मार्च- -4-45 एएम 5.58 पीएम15 मार्च- -4-43 एएम 5.59 पीएम16 मार्च- -4-43एएम 5.59 पीम

17 मार्च- -4-41 एएम 6:00 पीएम18 मार्च- -4-41 एएम 6.00 पीएम19 मार्च- -4-39एएम 6.01 पीएम20मार्च- -4-39 एएम 6.01 पीएम21 मार्च- -4-37 एएम 6.02 पीएम22 मार्च- -4-37 एएम 6.02 पीएम23 मार्च- -4-34एएम 6.03 पीएम24 मार्च- -4-34एएम 6.03 पीएम25 मार्च- -4-32 एएम 6.04 पीएम26 मार्च- -4-32 एएम 6.04 पीएम27 मार्च- -4-30एएम 6.05 पीएम28 मार्च- -4-30 एएम 6.05 पीएम29 मार्च- -4-27एएम 6.06पीएम

30 मार्च- -4-27 एएम 6.06 पीएम31 मार्च- -4-25एएम 6.07 पीएम

120 रुपये से लेकर 900 रुपये प्रति किलो बिक रहा खजूर

इफ्तार के लिए खजूर का डिमांड सबसे अधिक है. बाजार में 320 रुपये से लेकर 900 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं. अलग वेराइटीज की दुकानें सजी हुई है,जहां जमकर खरीदारी हो रही है. मेनरोड लच्छा हाउस के संचालक मंजर रजा के अनुसार,अलग अलग वैराइटीज की खजूरें आयी हैं. सबका अलग अलग रेट है.

खजूर का दाम

जैबी- 500 रुपये प्रतिकिलो, सकरी-700 रुपये प्रति किलो,कलमी- 900 रुपये प्रति किलो, कैमामी-220 रुपये, कैमामी छड़-160 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं. इसके अलावा भी और किस्म के खजूर इस बार बाजार में आये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel