चकिया. रक्षाबंधन पर्व को लेकर शुक्रवार को स्कूली छात्राओं ने एसएसबी जवानों व पुलिस कर्मियों को राखी बांधी. जवानों ने छात्राओं को बहन मानते हुए उनकी सुरक्षा का वचन दिया. छात्राओं ने कहा कि हमारी सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी व जवान रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं जा पाते हैं. इस पावन पर्व पर उनकी कलाई सूनी नहीं रहे, इसीलिए हम सभी छात्राओं ने उन्हें राखी बांधकर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया है. जवान हमारी सुरक्षा में हमेशा तैयार रहते हैं, ऐसे में हमें भी उनकी सेवा का सम्मान करना चाहिए. डेकोरम विधालय के प्राचार्य अचल वैभव ने कहा कि रक्षाबंधन यह संदेश देता है कि जवान हमारे भाई हैं और हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. उन्होंने बताया कि यह आयोजन पुलिस कर्मियों व जवानों के प्रति सम्मान की एक छोटी सी अभिव्यक्ति है.उन्होने विश्वास जताया कि सुरक्षा और सेवा का यह बंधन हमेशा बना रहे.थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बच्चों से राखी बंधवाने को एक भावुक और अविस्मरणीय अनुभव बताया.इस अवसर पर शिक्षक रोहित शिक्षिका रंजू,अनिता,सोनम व पिंकी, नंदनी ,सुलेखा,निशा, लक्ष्मी,रागिनी,वैष्णवी, वंशिका, सिद्धि, दिव्यांशी,भाव्या,पायल, अम्बिका,दिव्यांशी, अदिति सहित अन्य छात्राएं मौजूद थीं.वहीं स्थानीय शिवदेनी राम इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने पिपरा कोठी स्थित एसएसबी कैंप जाकर जवानों को राखियां बांधी.जवानों ने राखियां बंधवा अपनी छोटी बहनों की सुरक्षा का संकल्प लिया.इस मौके पर प्राचार्य ए के सिंह,रेखा सिंह,नेहा सिंह,अनाबिया व छात्राएं निधि,अनन्या,अजीबा, अनामिका,रिया, दर्पण, दिव्यांशी,अंशिका, अनुष्का, मोनिका,स्वाति,फलक, आयत,गाडियां, अंजलि,निशा,काइरा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

