Motihari: सिकरहना. हज कमिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा हज 2026 के लिए तैयारियों का सिलसिला जारी है. इस क्रम में एचओआई ने आगामी वर्ष 2026 में हज पर जाने वाले आज़मीन हज की दूसरी किस्त जमा करने का आदेश जारी कर दिया है, जिसकी आखरी तारीख 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित किया गया हैं. उक्त आशय की जानकारी बिहार स्टेट हज कमिटी के हज ट्रेनर एवं हज मोआविन कार्यालय, ढाका के इंचार्ज मो मिन्हाजुल हक़ चम्पारणी ने देते हुए बताया कि सर्कुलर के अनुसार प्रति हाजी 1,25,000 रुपया हज कमिटी ऑफ़ इंडिया के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया या यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के खाता में जमा कराना हैं उसके बाद राशि भुगतान की पर्ची अपने पास सुरक्षित रखना है. हज मोआविन दफ़्तर के सहायक आलम फ़िरोज़ ने बताया कि हज 2026 के लिए हज कमिटी ने स्टेट हज इंस्पेक्टर (एसएचआइ) के लिए आवेदन लेने से सम्बंधित सर्कुलर जारी कर दिया है. आवेदन एचओआई के पोर्टल पर करना हैं.आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 नवंबर 2025 निर्धारित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

