मोतिहारी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, दिल्ली की समिति द्वारा महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के राजभाषा संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया गया. विनोद सिंह यादव, उप सचिव तथा डॉ. अंजू मोहन गलहोत्रा, अवर सचिव निरीक्षण समिति के सदस्य थे. निरीक्षण समिति की उपस्थिति में विश्वविद्यालय स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक भी सम्पन्न हुई. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.संजय श्रीवास्तव के संरक्षकत्व में आयोजित बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के विशेष कार्य अधिकारी सच्चिदानंद सिंह ने की. बैठक में विशेष कार्य अधिकारी (वित्त) प्रो. विकास पारीक, परीक्षा नियंत्रक श्री कृष्णकांत उपाध्याय, निदेशक, शोध एवं विकास प्रकोष्ठ प्रो.सुनील कुमार श्रीवास्तव, राजभाषा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, राजभाषा प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ. गरिमा तिवारी तथा हिन्दी अधिकारी श्री श्रद्धा नंद पांडेय की उपस्थिति रही्. समिति के सदस्यों के औपचारिक स्वागत के उपरान्त हिन्दी अधिकारी श्रद्धा नंद पांडेय द्वारा विश्वविद्यालय के राजभाषा संबंधी कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया. आयोग की निरीक्षण समिति के सदस्यों द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गयी तथा और अधिक कार्य हिन्दी में कैसे किये जा सकते हैं इस संदर्भ में सुझाव भी दिये गये. सच्चिदानंद सिंह ने निरीक्षण समिति के सुझावों पर गंभीरता से काम करने पर जोर दिया.बैठक के अंत में डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष, राजभाषा प्रकोष्ठ ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक के उपरांत निरीक्षण समिति ने पुस्तकालय, परीक्षा नियंत्रक कार्यालय, प्रशासनिक कार्यालय तथा विभिन्न परिसरों का भ्रमण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

