संग्रामपुर . प्रखण्ड के सीएचसी अस्पताल का सीएस ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया .निरीक्षण के बाद सीएस डॉक्टर रविभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में देखा गया कि सीएचसी अस्पताल में साफ सफाई व ओपीडी चुस्त दुरुस्त मिला.रोस्टर चार्ट मांगने पर अस्पताल के द्वारा उपलब्ध नही कराया गया. लेबर रूम में शिस्टर उपलब्ध मिली.कुछ डॉक्टर व अन्य स्टाप अनुपस्थित मिले जिनका नाम नोट कर लिया गया .सभी से स्पस्टीकरण की मांग की जायेगी.कुछ डॉक्टर व स्टाप का डियुटी रात्री में है जिस कारण अस्पताल में दिवा कार्य मे नही आये थे. भर्ती मरीजों के बेड को देखा गया चादर व अन्य व्यवस्था सही मिला लेकिन कम्बल नही दिया गया था .सभी भर्ती मरीजों को कम्बल देने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

