प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका, एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम करेगी जांच मोतिहारी . मुफस्सिल थाना अंतर्गत गोढवा गांव के एक युवक की हत्या कर दी गयी. उसका शव गोढवा मीडिल स्कूल के पीछे से शुक्रवार शाम में बरामद हुआ. मृतक मंटु कुमार (23) गोढ़वा के अशोक साह का पुत्र था. वह तीन दिनों से घर से गायब था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कही पता नहीं चला. उसकी खोजबीन चल ही रही थी कि शुक्रवार शाम मीडिल स्कूल के पीछे उसका शव फेंका हुआ मिला. उसके गर्दन पर जख्म का निशान था. वहीं कमर के नीचे भी पिटाई के गहरे जख्म थे. इससे साफ होता है कि युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के बाद बदमाशों ने शव को स्कूल के पीछ फेंक दिया. मंटू की हत्या की खबर मिलते ही मुखिया राजू बैठा सहित सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल के पास जुट गयी. मुखिया ने घटना की खबर पुलिस को दी, जिसके बाद सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार दलबल के साथ गोढवा पहुंचे. घटना स्थल की छानबीन की.परिजनों सहित ग्रामीणों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली. मंटु का शव अद्धनग्न अवस्था में था.पुलिस को शक है कि प्रेम-प्रसंग में उसकी हत्या की गयी है. डीएसपी ने बताया कि एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम को छानबीन के लिए बुलाया गया है. बहुत जल्द घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. इधर मंटु की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो का बुरा हाल था. परिजनों ने बताया कि मंटु तीन दिन पहले घर से निकला, उसके बाद वापस नहीं आया. घरवालों को लगा कि मेला का समय है. कही रह गया होगा. शुक्रवार को बकरी चराने गये कुछ लोगों ने स्कूल के पीछे मंटू का शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गयी. मुखिया राजू बैठा ने पुलिस प्रशासन से मंटू हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

