Motihari: रक्सौल. आदापुर प्रखंड क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हरपुर उतरी टोला में सोमवार को विद्यालय निरीक्षण के लिए बीइओ हरेराम सिंह पहुंचे. बच्चों ने करतल ध्वनि से श्री सिंह का स्वागत किया. बता दें कि मध्याह्न भोजन के समय पहुंचे बीईओ श्री सिंह ने बच्चों के साथ पंक्ति मे बैठकर मध्याह्न भोजन चखा. भोजन से वे संतुष्ट हुए. उक्त बाबत, प्रधान शिक्षक शिव शंकर गिरि ने बताया कि बीईओ श्री सिंह ने विद्यालय की भौतिक संरचना, बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, मूल्यांकन आदि की जांच की. मौके पर शिक्षक विनोद कुमार, राहुल कुमार, रंजीत कुमार पाठक, जियाउल हक, रसोईयां शीला देवी,सीता देवी, प्रमिला देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

