Motihari: मोतिहारी.आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. इवीएम व वीपीपैट की एफएलसी यानी प्रथम स्तरीय जांच जारी है. जिले में कुल 7209 ईवीएम व वीवीपैट है,जिसमें अब तक 3780 इवीएम व 6058 वीवीपैट की जांच पूरी हो चुकी है. निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त कुल 17 अभियंताओं की टीम इस काम को अंजाम दे रही है. गुरूवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में हुई मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों की बैठक में इसकी जानकारी दी गयी.डीएम ने बताया कि दो मई से जांच प्रक्रिया चल रही है. 24 मई तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. आयोग द्वारा जारी निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी और उसका अनुपालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया. कहा कि अभी तक बिहार निर्वाचन विभाग के दो प्रेक्षक इस कार्य का निरीक्षण कर चुके हैं. बैठक में नगर आयुक्त सौरभ सुमन, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा,उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज अहमद, भाजपा नेता लालबाबू गुप्ता, जदयू के दिनेश चंद्र प्रसाद, राजद के सुरेश सहनी, बहुजन समाज पार्टी के मथुरा राम, कम्युनिस्ट पार्टी के सत्येंद्र कुमार मिश्रा, इंडियन नेशनल कांग्रेस के पवन कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के छठू कुमार पासवान एवं कम्युनिस्ट पार्टी के राघव शाह उपस्थित थे.
17 मई को आएंगे निर्वाचन आयुक्त,जांच कार्य का लेंगे जायजा
निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त डॉ.विवेक जोशी 17 मई को मोतिहारी आयेंगे. वे सुबह 9:00 बजे एफएलसी कार्य का स्वयं जायजा लेंगे. डीएम ने मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मौजूद रहने का निर्देश दिया.बताया कि जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने वाले सिस्टम को रिजेक्ट कर अलग कमरे में रखा जा रहा है. जो सिस्टम ठीक पाया जा रहा है, उसी का उपयोग आगामी विधानसभा निर्वाचन में किया जाएगा, जिसकी पूर्ण जानकारी एवं सूची उपलब्ध करा दी जाएगी.निर्वाचकाें की संख्या बढ़कर 3678984 हुई
मतदाता सूची के संबंध में डीएम ने बताया कि जिले में 7 जनवरी 2025 को प्रारूप प्रकाशन के समय कुल निर्वाचकों की संख्या 3628226 थी जो बढ़कर 3678984 हो गई है. इस दौरान 56936 नए नाम जोड़े गए, जबकि 12557 नाम हटाया गया. सबसे अधिक नाम 8433 ढाका विधानसभा क्षेत्र में जोड़े गए हैं. सबसे अधिक 2395 नाम सुगौली विधानसभा क्षेत्र से हटाए गए हैं. सुगौली विधानसभा क्षेत्र में 6125 नए नाम भी जोड़े गए हैं. वर्तमान में रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में 300175, सुगौली विधानसभा क्षेत्र में 298471, नरकटिया में 316491, हरसिद्धि में 285842,गोविंदगंज में 287993, केसरिया में 281247, कल्याणपुर में 271837, पिपरा में 363340, मधुबन में 282633, मोतिहारी में 338421, चिरैया में 310571 तथा ढाका में 341963 निर्वाचित पंजीकृत हैं.लिंगानुपात बढ़कर 902 हुई
मतदाता सूची लिंगानुपात के बारे में डीएम ने बताया कि प्रारूप प्रकाशन 7 जनवरी, 2025 को मतदाता सूची लिंगानुपात 857 था जो आज के दिन बढ़कर 902 हो गया है. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक लिंगानुपात 939 गोविंदगंज व हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में 928 दर्ज किया गया है. वहीं सबसे कम लिंगानुपात नरकटिया विधानसभा क्षेत्र में 887 दर्ज है. कहा कि लिंगानुपात बढ़ाने के लिए महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने का प्रयास होना चाहिए.3511 हुई मतदान केन्द्रों की संख्या
लोकसभा निर्वाचन 2024 के समय जिले में कुल 3498 मतदान केंद्र बनाए गए थे जो बढ़कर वर्तमान में 3511 हो गए हैं. रक्सौल में दो, सुगौली में एक, हरसिद्धि में एक, गोविंदगंज में एक, कल्याणपुर में तीन, मोतिहारी में एक, चिरैया में तीन तथा ढाका में एक मतदान केंद्र की बढ़ोतरी वर्तमान में हुई है.बीएलए की प्रतिनियुक्ति शीघ्र कराने का निर्देश
डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बीएलए की नियुक्ति शीघ्र कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. बताया कि 3511 मतदान केंद्रों के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 3091, राष्ट्रीय जनता दल द्वारा 3094, जनता दल यूनाइटेड के द्वारा 1484 तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के द्वारा 989 बीएलए की नियुक्ति की गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है