तुरकौलिया. अप्राकृतिक यौनाचार के दो आरोपी सहित 10 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी अलग-अलग मामले में फरार चल रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में नरियरवा के प्रदीप कुमार, मनीष कुमार उर्फ मंतोष कुमार, बेलवराय पेठिया टोला के रंजीत, खगनी के भूषण महतो, नरियरवा के रूपलाल पासवान, गोविंदापुर के चंदन यादव, महानवा बाजार के सुरेंद्र साह, हरसिद्धि धवही के संजय कुमार, वृतिया लोकनाथपुर के हिमांशु कुमार और कृत महतो शामिल हैं . थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्रदीप और मनीष पर 2017 में अप्राकृतिक यौनाचार का मामला दर्ज हुआ था. रंजीत पर 2020 में हत्या के प्रयास का केस दर्ज था. जबकि चार आरोपियों पर शराब का मामला दर्ज था. चंदन पर आर्म्स एक्ट का केस था. लोकनाथपुर के दो आरोपी ट्रायल कुर्की वारंटी थे. चंदन का सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल हुआ था. थानाध्यक्ष ने कहा कि पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है