Motihari: पताही. पचपकड़ी थाना क्षेत्र के लहसनिया गांव के 13 वर्षीय बालक की बागमती नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक उक्त गांव के राजाऊलाह का पुत्र फैजान है. ग्रामीणों ने बताया की फैजान मंगलवार की सुबह से लापता था. परिजन उसकी खोजबीन में मंगलवार से ही लगे हुए थे. इधर बुधवार की सुबह देवापुर बागमती नदी किनारे ग्रामीणों ने एक बालक का शव नदी किनारे तैरता देखा, जिसकी सूचना पचपकड़ी थाना को दी. पुलिस ने नदी से शव को बाहर निकलवाया, जिसके बाद लपाता बालक के परिजनों को पुलिस द्वारा बुलाया गया. परिजनों ने बरामद शव की पहचान फैजान के रूप में हुआ . पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. फैजान की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया . पचपकड़ी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि बालक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

