13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : करेंट से किशोर की मौत, विरोध में सड़क जाम

घुसियार ब्रह्मस्थान के समीप 11 हजार तार के सम्पर्क में आने से एक किशोर की मौत हो गई.

Motihari : संग्रामपुर. घुसियार ब्रह्मस्थान के समीप 11 हजार तार के सम्पर्क में आने से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक दक्षिणी मधुबनी पंचायत वार्ड तीन गांव घुसियार अरुण साह का पुत्र भोला साह (15) है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने संग्रामपुर – परशुराम पुर पथ को जाम कर दिया. थानाध्यक्ष धीरज सिंह व पूर्व जिप सदस्य आशुतोष पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय के समझाने बुझाने पर घंटों बाद ग्रामीण पथ से हटे .वहीं ग्रामीणों ने घटना के संबंध में बताया कि घुसियार ब्रह्म स्थान के समीप 11 हजार वोल्ट का तार नीचे के तरफ झुका हुआ है, जहां खेलते-खलते भोला वहां पहुंच गया व तार के सम्पर्क में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों के चीख पुकार से गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया. मृतक भोला तीन भाई बहन में माझिल था. मृतक की मां रंजू देवी का रो-रो कर हाल बेहाल हैं. थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौप दिया जयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel