Motihari: हरसिद्धि.थाना क्षेत्र के मठलोहियर भूगतहा वार्ड नम्बर आठ में एक तेरह वर्षीय बच्चे की मौत शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे ट्रैक्टर के रोटावेटर से कटकर हो गयी. मृतक भुगतहा गांव निवासी करीमन राम का पुत्र मनु कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार उसी गांव के प्रयाग राम का ट्रैक्टर सुबह रोटावेटर से खेत जुताई कर रहा था. उसी ट्रैक्टर पर मनु कुमार भी बैठा था. खेत जुताई के क्रम में अचानक मनु कुमार ट्रैक्टर और रोटावेटर के बीच गिर गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. शव को रोटावेटर कई टुकड़ा कर दिया. आनन–फानन में ट्रैक्टर ड्राइवर ने शव को रोटावेटर से निकालकर बोरी में डालकर झाड़ी में फेंककर गाड़ी लेकर फरार हो गया, जब बच्चा बारह बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे खोजबीन करने निकले. खेतों में खून के घब्बे को देखे अनहोनी की संकेत मिला और काफी खोजबीन के बाद शव को बगल के झाड़ी में देखा गया. इसकी सूचना थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा को दिया. जिसके बाद थानाध्यक्ष त्वरित कार्यवाही करते हुए दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर झाड़ी में रखा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही है. मृतक उसी ट्रैक्टर पर उप चालक का काम करता था. मृतक और गाड़ी मालिक एक ही गांव के बताए जाते हैं. पुलिस ट्रैक्टर को जब्त करने के लिए पूछताछ के बाद ट्रैक्टर को जब्त करने में लगी है. ट्रैक्टर की सूचना पर उसके ठिकाने पर छापेमारी किया गया. अभी भी छापेमारी चल रही है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही गाड़ी मालिक और गाड़ी को बरामद कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

