21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: आदापुर में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों की बीच परस्पर परिचय वार्ता एवं उन्हें सम्मानित करने के लिए शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित की गयी.

Motihari: रक्सौल. आदापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय आदापुर (बालक) के प्रांगण में शनिवार को प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों की बीच परस्पर परिचय वार्ता एवं उन्हें सम्मानित करने के लिए शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित की गयी. समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं गुरु वंदना से हुई. गुरुवंदना का गायन प्रधान शिक्षक चंदेश्वर प्रसाद ने किया. यहां बता दें कि समारोह में शामिल प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधान शिक्षक, प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शैक्षिक पदाधिकारियों को लेखन सामग्री,अंगवस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक विश्वनाथ प्रसाद ने कहा कि विद्यालय का प्रधान विद्यालय के शैक्षणिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण के प्रेरक शक्ति होते हैं, जो छात्रों, शिक्षकों और समुदाय के लिए एक सकारात्मक और उत्पादक वातावरण बनाते हैं. उक्त समारोह में पूर्व बीआरपी प्रेम प्रसाद ने प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्रनायक होते हैं. उक्त बाबत,शिक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान शिक्षक प्रभावी नेतृत्व के माध्यम से छात्रों की सफलता में सुधार करते हैं, शिक्षकों को विकसित करते हैं और समुदाय के साथ मजबूत संबंध बनाते हैं, जिससे स्कूल के प्रदर्शन और परिणामों पर स्थायी प्रभाव पड़ता है. समारोह में शामिल अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए एसडी इन्टरप्राइजेज की तरफ से विनोद कुमार ने कहा कि शिक्षक सम्मान समारोह का महत्व शिक्षकों द्वारा युवा पीढ़ी को आकार देने में किए गए योगदान और समर्पण को स्वीकार करना, उनके अथक प्रयासों और ज्ञान के प्रसार के लिए आभार व्यक्त करना है. समारोह का संचालन प्रधान शिक्षक मो.नुरुल होदा ने किया. समारोह में प्रधान शिक्षक शिव शंकर गिरि,अभिषेक कुमार, नुरुल्लाह मियां जगदीश राय, रंजीत कुमार,नजरें आलम,दिनेश कुमार,रमेश कुमार, अरविंद कुमार,दिलीप कुमार,राजू कुमार,सरोज कुमार,गणेश राम ,कुमारी पंकजा रानी, चंद्रावती गुप्ता,वीणा कुमारी,सोनम कुमारी,शाहिदा प्रवीण, रिम्मी कुमारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel