Motihari: मोतिहारी. जिले के विद्यालयों में 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा.इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय के छात्रों के बीच स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी आदतों को विकसीत करना है.इसके लिए कई गतिविधियां आयोजित की जाएगी.स्वच्छता पाखवाड़ा के सफल आयोजन को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के राज्य परियोजना निदेशक ने डीपीओ एसएसए को पत्र लिख कर आवश्यक निर्देश दिया है.स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम दिन विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता शपथ का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल होगी.वहीं प्रथम सप्ताह में विद्यालय शिक्षा समिति छात्र- अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.शिक्षकों द्वारा विद्यालय के शौचालय संबंधी सुविधाओं का निरीक्षण किया जाएगा उसके मरम्मत एवं रख-रखाव के लिए योजना तैयार की जाएगी.संकुल ,प्रखंड व जिला स्तर पर शौचालय की साफ -सफाई एवं रख -रखाव संबंधी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.इसके अलावे विद्यालय स्तर पर छात्रों के बीच निबंध ,क्वीज,पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.विद्यालय के वेबसाइट पर स्वच्छता संबंधी संदेश, फोटोग्राफ व पेंटिंग आदि डाला जाएगा.इसके अलावे विद्यालय के पुराने रजिस्टर,फर्नीचर आदी सफाई तथा अनुपयोगी समानो हटाया जाएगा.जन जागरूकता के लिए स्वच्छता गीत,संगीत का भी आयोजन किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

