मृतक की मां ने लक्ष्मीपुर के चकिया बरमदिया के आठ को किया आरोपित चकिया फुलवरिया का मूल निवासी था मृतक, 12 साल से था ससुराल में मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के भरौलिया लक्ष्मीपुर में 19 सितंबर को अखिलेश साह (32) की संदिग्ध मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक की मां आनंदी देवी के आवेदन पर लक्ष्मीपुर व चकिया बरमदिया के आठ लोगों को आरोपित किया गया है. आरोपितों में लक्ष्मीपुर के सिकन्दर साह, नंदकिशोर साह, रंजित साह, अजय साह, संदीप साह, प्रदीप साह तथा बरमदिया के प्रमानंदसाह व रामबाबु साह के अलावा तीन अज्ञात है. भरौलिया लक्ष्मीपुर में अखिलेश की ससुराल थी, जहां वह 10-12 साल से पत्नी व बच्चों के साथ रहता था. चकिया फुलवरिया का वह मूल निवासी था. उसकी मां ने पुलिस को बताया है कि 19 सितंबर को अखिलेश की पत्नी रेणू देवी ने फोन कर बताया कि उक्त सभी आरोपियों ने घर आकर अखिलेश को पार्टी करने के लिए बुलाकर ले गये. उसके बाद धान के खेत में पानी में मुंह डुबाकर उसकी हत्या कर दी. पुत्र की हत्या की खबर सुन आनंदी अपने ग्रामीण के साथ लक्ष्मीपुर पहुंची. पुलिस को फोन कर घटना से अवगत कराया. उसने पुलिस को यह भी बताया है कि प्रमानंद साह व रामबाबु साह हमेशा अखिलेश को मारपीट किया करते थे. दोनों उसे पूर्व से ही मारना चाहते थे. इसको लकर धमकी भी दिया करते थे. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

