Motihari: मोतिहारी. इस्ट चंपारण लायंस क्लब द्वारा आयोजित कार्यशाला में प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों को गुड टच और बैड टच शिक्षा के विषय में बताया गया तथा बच्चों को जागरूक किया, जिससे बच्चे यौन शोषण का शिकार नहीं हो सके. यह पहल विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक और जीवनोपयोगी है. दूसरी ओर विद्यालय में आयोजित भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को क्लब अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. नन्हे-मुन्ने बच्चों को पेड़ बचाओ गतिविधि के अंतर्गत पेड़ के चारों ओर हाथ पकड़कर घेरा बनवाया गया, जिससे उन्हें प्रकृति से भावनात्मक लगाव और पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया गया . विद्यार्थियों को योग के महत्व को विस्तृत से जानकारी दी गयी. क्वेस्ट चेयरपर्सन रंजीत कुमार ने बताया कि पूरे सप्ताह में लायंस क्वेस्ट कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक सार्थक गतिविधियां आयोजित की गयी. अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने बताया की कार्यक्रम का वास्तविक उद्देश्य केवल ज्ञानार्जन नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना है. कार्यक्रम कन्वेनर सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह सप्ताह भर का आयोजन विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और समाज सभी के लिए एक प्रेरणादायी रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

