Motihari: रामगढ़वा. 12वीं व 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित करने के लिए स्थानीय रेशमा देवी 2 कन्या उच्च विद्यालय में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ राजीव रंजन कुमार ने की. समारोह की मुख्य अतिथि प्रमुख रीता देवी व समाजसेवी विशाल कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए आगे भी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी मंजिल प्राप्त करने की शुभकामना दी. विद्यालय की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा एवं मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में टॉपर छात्राओं के साथ-साथ कक्षा नवम् एवं कक्षा एकादश में टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया गया. मौके पर प्रियरंजन कुमार पाण्डेय, अमन कुमार, इमामूल हक, प्रियंका कुमारी, बमशंकर कुमार सिंह, ललन राम, उमेश कुमार, प्रेरणा, ज्योति पुष्प, हंसिका गुप्ता, नंदकिशोर सहनी, मो. राजुल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

