केसरिया. विधानसभा चुनावों को लेकर केसरिया विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जदयू कार्यकर्ताओं की बीएलए दो की बैठक शुक्रवार को विधायक कार्यालय में हुई. अध्यक्षता विधान सभा प्रभारी अरुण पटेल ने की. बैठक में विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न हो और कोई भी अयोग्य मतदाता उसमें शामिल न हो. केसरिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 381 मतदान केंद्र हैं, जहां बूथ लेवल एजेंट (बीएलए-2) की तैनाती की गई है. कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि बूथ स्तर पर पूर्ण निष्ठा, ताकत और सतर्कता के साथ कार्य करें, ताकि पुनः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सशक्त नेतृत्व का अवसर मिल सके. बैठक को जिला समन्वयक नन्दकिशोर चौधरी , नरकटियागंज प्रभारी संजीव कुमार, राजेश्वर बैठा,संजय किशोर तिवारी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. मौके पर पिन्टु राम, राजू पटेल, भरत रजक, समेत केसरिया विधान के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

