Motihari: रक्सौल . भारत-नेपाल सीमा पर बने मैत्री पुल पर एसएसबी के द्वारा पुल के दोनों तरफ स्ट्रक्चर खड़ा करके चेक पोस्ट बना दिया गया है. यह चेकपोस्ट उस फुटपाथ पर बनाया गया है, जिससे लोग आवागमन करते हैं. एसएसबी के द्वारा चेक पोस्ट का स्ट्रक्चर खड़ा किये जाने के बाद से लोगों को मजबूरन फुटपाथ को छोड़कर सड़क से होकर जाना पड़ रहा है. सोमवार को पूरे दिन यहां एसएसबी के जवान बड़ी संख्या में तैनात रहे. भारत-नेपाल सीमा के मुख्य इंट्री गेट पर सैकड़ों की संख्या में जवानों की प्रतिनियुक्ति के कारण सीमा पर पूरे दिन तनावपूर्ण स्थिति जैसा माहौल दिखा. एसएसबी के द्वारा यहां बनाए गए चेक पोस्ट को लेकर कस्टम के साथ-साथ स्थानीय लोगों के द्वारा भी आपत्ति दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है