Motihari : मोतिहारी . जिले में अपराध नियंत्रण, शराब तस्करों पर नकेल व भू-माफियाओं के खिलाफ योजनाबद्ध कार्रवाई के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात को प्रशस्ति पत्र मिला है. चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने बेहतर पुलिसिंग के लिए शुक्रवार को उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिले में शराब तस्करों, ड्रग्स माफियाओं के साथ-साथ जमीन कारोबारियों के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. बड़े पैमाने पर अपराधियों की गिरफ्तारी भी हो रही है. इसके साथ पुलिस की बढती दबिस से अपराधी आत्मसमर्पण कर रहे है. वहीे दो बार कुर्की का महाअभियान चलाया गया, जिससे सात सौ से अधिक कुर्की का निष्पादन हुआ. भष्ट्र व कर्तव्यहीन पुलिस कर्मियों पर भी एसपी ने कार्रवाई की. बेहतर पुलिसिंग को लेकर चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने उन्हे प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है