Motihari: मोतिहारी. छतौनी के छोटाबरियारपुर में सैलुन की आड़ में शराब तस्करी का धंधा चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इसका खुलासा किया है. सैलुन व चीनी मिल क्वार्टर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सैलून संचालक के साथ उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि सैलुन के ड्रॉल व चीनी मिल क्वार्टर में शराब की बोतल छुपा कर रखा गया था. गिरफ्तार सैलुन संचालक दीपक कुमार ठाकुर छोटाबरियारपुर व उसका सहयोगी उज्जवल कुमार पिपराकोठी के बेलबतिया गांव का रहने वाला है. प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

