चिरैया . गुप्त सूचना के आधार पर शिकारगंज पुलिस ने चौक पर घेराबंदी कर एक बाइक की डिक्की में छुपा कर रखे साठ बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को रंगे हाथों पकड़ लिया है. पकड़ा गया तस्कर झरोखर थाना क्षेत्र के पीठवा गांव निवासी बद्री दास का पुत्र हरेंद्र दास है.जो शिकारगंज में किसी को डिलीवरी देने आया था. जानकारी देते हुए सिकरहना डीएसपी उदय शंकर प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए तस्कर को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

