Motihari: रक्सौल भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मैत्री पुल पर एसएसबी की टीम के द्वारा गांजा तस्करी करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में पश्चिम चंपारण के नौतन निवासी जवाहिर राम के पुत्र मोतीचंद्र और नंदनपुर बैरिया निवासी नगीना पटेल के पुत्र उमेश पटेल के रूप में की गयी है. दोनों आरोपी अपने शरीर में गांजा की खेप छुपा कर भारत की सीमा में दाखिल हो रहे थे. इसी दौरान उनकी गिरफ्तारी कर ली गयी. थानाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि जांच में उनके शरीर से कुल 3 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उक्त बरामदगी की है. आरोपी तस्कर पहले भी गांजा की खेप लाकर भारत में कई स्थानों पर इसकी सप्लाई करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

