रक्सौल . पूर्वी चंपारण जिला के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के दिशा-निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नकरदेई थाना की पुलिस ने लगभग डेढ़ करोड़ रूपये का मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया है. नकरदेई पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. भारी मात्रा में स्मैक होने की खबर मिलने के बाद पुलिस के द्वारा प्रशासन के तरफ से दंडाधिकारी के रूप में सीओ अनामिका सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी. इसके बाद दंडाधिकारी की उपस्थिति में नकरदेई थाना क्षेत्र के सिरिसिया माल व वीरता गांव के बीच सैनिक रोड के किनारे सड़क की खुदाई कर पुलिस ने मादक पदार्थ स्मैक को बरामद किया. वजन करने के बाद बरामद स्मैक की कुल किमत अंतराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से डेढ़ करोड़ रूपये आंकी गयी. इस मामले में पुलिस ने चार स्मैक कारोबारियों को चिन्हित किया है. जिसमें एक आरोपी सिरिसिया माल निवासी सबेया खातून को गिरफ्तार कर लिया गया है. नकरदेई थानाध्यक्ष रामशरण साह ने बताया कि इस मामले को लेकर नकरदेई थाना में कांड संख्या 41/25 दर्ज कर वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है