11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: छठ पूजा के लिए मिट्टी काटते समय ढलान गिरा, दो की मौत, छह घायल

नेपाल के बारा जिले के सिम्रौनगढ नगरपालिका–6 में छठ पूजा की तैयारी के दौरान शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया.

Motihari: रक्सौल. नेपाल के बारा जिले के सिम्रौनगढ नगरपालिका–6 में छठ पूजा की तैयारी के दौरान शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. सिम्रौनगढ़ नगरपालिका के नए भवन के दक्षिण दिशा में मिट्टी खोदते समय मिट्टी का ढलान अचानक गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए. मृतकों की पहचान सिम्रौनगढ–6, सानो इटवाली निवासी 70 वर्षीय शारदा देवी महतो और 15 वर्षीय सुनील महतो के रूप में हुई है. दोनों को स्थानीय लोगों ने मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. घायलों में 14 वर्षीय साजन महतो, 15 वर्षीय नितेश महतो, 18 वर्षीय गौतम मुखिया, 14 वर्षीय रानी कुमारी महतो, 14 वर्षीय सुशीला कुमारी महतो और 15 वर्षीय राजा बाबू शर्मा शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सिम्रौनगढ और कलैया अस्पताल में चल रहा है. जिला प्रहरी कार्यालय बारा के प्रवक्ता, प्रहरी नायब उपरीक्षक विजय राज पंडित के अनुसार, सभी घायलों की हालत अभी सामान्य है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल की संयुक्त टीम ने घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel