गोविंदगंज. क्षेत्र के एक गांव से दो दिन पूर्व भगायी गयी युवती को पुलिस ने सुगौली थाना क्षेत्र के सटहा गांव से बरामद कर लिया. साथ ही जीजा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार जीजा को न्यायिक हिरासत व युवती को बयान के लिए मोतिहारी न्यायालय में भेज दिया. बता दें कि सुगौली थाना क्षेत्र के सटहा गांव के छोटू सहनी की शादी लगभग छह माह पूर्व गोविंदगंज क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. शादी के बाद से ही जीजा का साली के साथ प्रेम परवान चढ़ गया, जहां दो दिन पूर्व अपने ससुराल पहुंचे जीजा ने अपनी साली को लेकर फरार हो गया. घटना को लेकर परिजनों ने थाना में जीजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने न्यायालय के निर्देश पर अग्रतर कारवाई करने की बात बतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

