चिरैया. प्रखंड के मीरपुर गांव निवासी श्रेया कुमारी ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा में सफलता हासिल की है, जिसका परीक्षा परिणाम शनिवार देर रात को जारी किया गया है, जिसमें श्रेया ने सफलता हासिल कर प्रखंड का नाम रौशन किया है. महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार व आंगनबाड़ी सेविका चंद्रकला देवी के तीन बच्चों में सबसे बड़ी श्रेया कुमारी है. श्रेया के इस सफलता पर दादाजी दिनेश चंद्र दुबे एवं दादी इंद्राणी देवी ने हर्ष जताया है. वहीं श्रेया ने बताया कि डीएवी मोतिहारी से दसवीं एवं जवाहर नवोदय विद्यालय पीपराकोठी से बारहवीं करने के बाद बीएचयू से ग्रेजुएशन पूरा किया और अभी बीएचयू से संस्कृत विषय से एमए अंतिम वर्ष की छात्रा है. सफलता पर विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, राजद नेता अच्छेलाल प्रसाद यादव, प्रकाश सिंह, बीडीओ रामनाथ कुमार, बीईओ सरोज कुमार सिंह आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है