Motihari: मोतिहारी. स्थानीय सैनिक कल्याण कार्यालय में बुधवार को शौर्य संवाद का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कैप्टेन केशव शर्मा ने की. कार्यक्रम में शामिल पूर्वी चंपारण के दिवंगत सैनिकों की विधवाओं को उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया. बैठक में बैंक के अधिकारियों ने पेंशनरों की बचत योजनाओं और डीएसपी खाता योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया. वहीं पुलिस अधिकारियों ने भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं के समस्याओं के संबंध में जिला में संचालित सैनिक हेल्प डेस्क के बारे में बताया. कहा कि वहां आपकी सभी समस्याओं को सुनने एवं समाधान करने के तरीके के संबंध में बताया. वहीं सैनिक कल्याण पदाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम के अंत में शौर्य बैठक में सभी लोगों ने दिवंगत सैनिकों के आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की. बैठक में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारी दीवाकर प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, सुबेदार मेजर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सुबेदार देवेश कुमार तिवारी, उज्जवल कुमार, राहुल चौधरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

