चकिया. स्थानीय पुरन छपरा,गवन्द्रा स्थित सपही देवी स्थान पर आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ कलशयात्रा के साथ हुआ. आचार्य अखिलेश्वर मिश्रा, नितेश भारद्वाज और देवेन्द्र मिश्र उर्फ बउआ जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया गया. इस मौके पर मुख्य यजमान राकेश भगत के साथ सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालु शामिल हुए. आयोजन समिति ने बताया कि महायज्ञ में मेला और खेल तमाशे आदि भी लगाए जाएंगे. इस दौरान प्रतिदिन वृंदावन से पधारी कथा वाचिका देवी पूजा के द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का आयोजन किया जाएगा. वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा प्रतिदिन रात्रि में रामलीला का आयोजन भी किया जाएगा. महायज्ञ में दूरदराज से आने वाले भक्तों के लिए खाने और ठहरने की भी उत्तम व्यवस्था की गई है. मौके पर आयोजन समिति की अध्यक्षा विधायक शालिनी मिश्रा, सचिव मुखिया संजय कुमार, चंद्रभूषण सिंह, रामेश्वर चौधुर, शंभू सिंह , राजेश भगत, उमेश प्रसाद यादव,मो बख्तेयार, मुसाफिर यादव,अजय कुमार सुमन, ओमप्रकाश कुमार, राजेश कुमार यादव.श्रीकांत सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है