12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : चमकी बुखार को लेकर सेविका लोगों को करें जागरूक

प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं की एक बैठक सीडीपीओ कुमारी राखी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

Motihari :रक्सौल. प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं की एक बैठक सीडीपीओ कुमारी राखी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सेविकाओं के द्वारा मोबाइल पोर्टल पर किए जा रहे कार्य की समीक्षा हुयी. इस दौरान सीडीपीओ कुमारी राखी ने उपस्थित सेविकाओं को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों की सभी गतिविधियों को मोबाइल पोर्टल पर अपलोड करना है. बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ राजीव रंजन ने कहा कि अभी गर्मी का मौसम की शुरूआत हुयी है. इसमें बच्चों में चमकी बुखार होने की संभावना बनी रहती है. इसको लेकर सेविकाओं को निर्देशित किया गया कि आप सभी लोग अपने-अपने पोषक क्षेत्र में चमकी बुखार को लेकर इसके बचाव के प्रति जागरूक करना है. बच्चों के माता-पिता को प्रेरित करना है कि बच्चों को किसी भी परिस्थिति में खाली पेट न सोने दे. बच्चे के रात में सोने के बाद उसपर एहतियात बरते कि किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं है. यदि बच्चें में किसी प्रकार की दिक्कत हो तो उसे तुरंत अनुमंडल अस्पताल पहुंचाए. उन्होंने बताया कि चमकी बुखार को लेकर अनुमंडल अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. बैठक के दौरान सेविकाओं के बीच ओआरएस व पारासीटामोल की दवा का वितरण किया गया. मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुमित कुमार, एलएस मारिया बेगम, मंजू कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रखंड समन्वयक प्रतिभा कुमारी, सेविका लता देवी, पुष्पा रानी, सीमा देवी, बबिता देवी, वीणा देवी, पूनम ठाकुर, सुजाता शर्मा, सुमित्रा देवी, मंजू देवी सहित प्रखंड की सभी सेविकाएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel