बंजरिया.थाना क्षेत्र के पचरूखा पश्चिमी पंचायत के ब्रह्मपुरी गांव में गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे हुई भीषण अगलगी की घटना में सात परिवारों का घर जलकर राख हो गया. इस घटना में करीब 10 लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. अचानक लगी आग से पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी. घटना उस वक्त घटी जब परिवार के सभी सदस्य रात्रि भोजन के बाद सोने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक आग लग गयी. आग की लपटें उठती देख शोर मचाया गया, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना पर अग्निशामक गाडियां पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी की इस घटना में 20 बकरियों की मौत हो गयी. सभी पीड़ित परिवारों के घरों में रखा अनाज, बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर, नकदी, आभूषण समेत अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार में रामाधार महतो, मुकेश महतो, जोधा महतो, गुलाबी देवी, ललन महतो, शिव महतो व सुशीला कुमारी शामिल हैं. घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों का रो – रोकर बुरा हाल है. इधर स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को अविलंब राहत सामग्री, मुआवजा, पशु क्षति का मुआवजा उपलब्ध कराने एवं आपात सुविधाएं बहाल करने की मांग की है. वही घटना का सूचना मिलने पर शुक्रवार को सीओ रोहन रंजन सिंह राजस्व कर्मचारी ने घटनास्थल पर पहुंच हुए क्षति का जायजा लिया. सीओ ने कहा कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र ही सरकारी सहायता उपलब्ध कराया जाएगा.
प्रभात खबर अपील
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

